क्या कहता है आपका दैनिक राशिफल दिनांक 11.08.2021 बुधवार

जिन्दगी में सब कुछ दुबारा मिल सकता है लेकिन वक्त केे साथ खोया हुआ रिश्ता और भरोसा दोबारा नहीं मिलता ……

सावन का पवि़त्र माह – समस्त मनोकानाओं की पूर्ति का माह …. सनातन धर्म साक्षी है उस महादानी का जिसने अपने भक्तों की जायज और नाजायज सभी मनोकामनाओं की पूर्ति उसके भक्ति से साधना से प्रसन्न होकर किया… किसी को निराश नही किया… आईये इस पवित्र माह में अपने आराध्य से वह
सब कुछ प्राप्त करें जो आपकी इच्छा है …..
– स्वामी श्रेयानन्द (सनातन साधक परिवार ) मो. 9752626564
………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………

काल की गति, कर्मों का फल और अपने प्रारब्ध के अनुसार ही अपनी राशिफल को क्रियान्नवित मानें …
आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दिनांक 11.08.2021 बुधवार

का राशिफल .

ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्ण्

मेष: (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
रूके हुए कार्य पूर्ण होंगे। आय मे बढोतरी के लिए नए उपाय करने होगंें ।
, यात्रा लाभ दायक होगी। मित्रो के साथ प्रसन्नता बनी रहेगी। खर्च में कटौती
करें धन का संचय करे। परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा।
व्यापारिक गतिविधियों से यात्रा का योग।
शुभ अंक- 1,3 , 6 शुभ रंग- लाल

वृषभ: (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
जल्दबाजी मे गलत अनुबंध को स्वीकृति दे सकते है हानि होगी। दूसरों पर अतिविश्वास
न करें । कार्य में रूकावट आ सकती है ।जीवन साथी के निर्णय लाभप्रद रहेंगे।
मानसिक संतोषए नई योजना पर चर्चा होगी। भाईयों का सहयोग बना रहेगा।
शुभ अंक-3, 6, 9 शुभ रंग- सफेद

मिथुन: (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
धन लाभ के नये मार्ग प्रशस्त होंगे। पारिवारिक प्रसन्नता बनी रहेगी। व्यापार में
प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है। नये कार्य के विस्तार की योजनाओं मे
थोडा रूकावट आयेगी। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आलस बना रहेगा।
शुभ अंक-7, 2,9 शुभ रंग- जामुनी

कर्क: (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
रुके कार्यों को पूरा करना होगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। वाहन चलाने में सतर्कता
बरते । व्यापार में धनागमन के लिए नये सिरे से कमियों को दूर करने के बारें
में विचार करे। आर्थिक तंगी हो सकती है ।बुजूर्ग व्यक्ति के स्वास्थ्य का ख्याल
रखें।
शुभ अंक- 1, 8, 6 शुभ रंग- नारंगी

 

सिंह: (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
वैवाहिक निर्णय के प्रस्ताव को सोच समझ कर निर्णय दें। व्यवसाय में लाभ बना
रहेगा लाभ होगा। कार्यों में विलंब से नुकसान हो सकता है आलस न करें।
मानसिक तनाव हो सकता है। पारिवारिक जीवन में खुशियॉं बनी रहेगी ।
शुभ अंक-5, 3, 7 शुभ रंग- काला

 

कन्या: (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
मांगलिक यात्रा मनोरंजक रहेगी। भूमि मे निवेश भविष्य के लिए शुभ रहेगा। बाहरी
लोगो के बातों में आकर परिवार की शांति भंग न करें। कामकाज की अनुकूलता बनी रहेगी।
परिवार में आपसी संबंधों को महत्व दें। जल्दबाजी मे कोई निर्णय न लें।
शुभ अंक-8, 4, 6 शुभ रंग- ऑरेंज

 

 

तुला: (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
अविवाहितों केा विवाह के प्रस्ताव मिलेंगें । बेरोजगारों को रोजगार के प्रयास सफल
होेगे। बुजुर्गों के अनुभव का लाभ उठायें। अनजान व्यक्ति से सहायता प्राप्ति होगी ।
अप्रत्याशित लाभ का योग । मित्रों के साथ यात्रा हो सकती है।
किसी वाद विवाद को तुल न दें परेशानी बढ सकती है।
शुभ अंक-5, 2, 7 शुभ रंग- आसमानी

 

वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )
कार्य स्थल पर तनाव हो सकता है। दूसरों के झगड़ों मे आप स्वयं न पड़ें।
कोई जोखिम को टालें । नए संबंधों में अतिविश्वास न करें । विकास एवं
व्यापारिक विस्तार को समझ कर करें । संतान की चिंता दूर होगी।
नये मकान लेने का विचार हो सकता है।
शुभ अंक-2, 3, 7 शुभ रंग- नीला

 

 

धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
जीवन साथी के साथ प्रसन्नता के साथ दिन व्यतीत होगा । साझेदार के साथ
किया व्यापार से धनार्जन होगा। रोजगार में लाभ की संभावना है। सामाजिक
मान सम्मान बना रहेगा। संतान के स्वास्थ्य की चिंता बनी रहेगी।
शुभ अंक- 9, 2, 8 शुभ रंग- लाल

मकर: (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
नये क्ष्ेात्र में सफलता मिलने से मन मे प्रसन्नता बनी रहेगी। जोखिम के कार्यो को
टाल दें । काम का दबाव बना रहेगां । आपने कार्यो से विश्वसनीयता बनाएं रखें।
रुका धन मिलने से शकुन मिलेगा । नई योजनाओं को गुप्त रखें ।
शुभ अंक-2, 8, 1 शुभ रंग- हरा

 

कंुभ: (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
यात्रा का विचार अभी टाल दें । संतान के प्रति चिंता बनी रहेगी । सुखद समाचार
के प्राप्ति से मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। राजनीतिक गतिविधियों में मान.सम्मान मिलेगा।
काम के पूरा होने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। नई योजनाएं बनेंगी लाभ होगा।
शुभ अंक-7, 3, 9 शुभ रंग- काला

मीन: (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
मानसिक परेशान से काम में मन नहीं लगेगा। वाद विवाद से बचें।
लम्बे समय से चली आ रही वाहन संबंधी समस्या हल होगी। आलस्य का त्याग करें।
काम समय पर पूरे होगें। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा से चिंता बनी रहेगी।
पिता के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।
शुभ अंक- 7, 3, 8 शुभ रंग- काला

 

श्रीहरि ………………….
ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here