पेड़ में दौड़ रहा था करंट, छूते ही 12 साल के छात्र की मौत

1227

भरतपुर, 11 मार्च। राजस्थान के भरतपुर जिले में पेड़ में दौड़ रहे बिजली के करंट ने एक 12 वर्षीय छात्र की जान ले ली। छात्र के परिजनों ने कैथवाड़ा थाने में बिजली विभाग के खिलाफ लापरवाही की शिकायत दर्ज करवाई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा जिले के कैथवाड़ा थाना क्षेत्र के इकलहरा गांव में हुआ। गांव का 12 वर्षीय अंशु राजकीय विद्यालय में पढ़ता था। अंशु कल समय से पहले स्कूल पहुंच गया था। अंशु गेट के बाहर एक नीम के पेड़ के नीचे स्कूल खुलने के इंतजार में बैठ गया। नीम से एक 11 केवी की लाइन छू कर जा रही थी। जिससे पेड़ में भी करंट आ रहा था। अंशु को इस बात का भान नहीं था और उसने जैसे ही पेड़ को हाथ लगाया, उसे जोर का झटका लगा। करंट लगते ही अंशु बेहोश हो गया। कुछ देर बाद वहां पहुंचे लोगों ने अंशु को बेहोश पड़े देखा तो उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। वहां पर डॉक्टरों ने अंशु को मृत घोषित कर दिया।

यहां भी बढ़े दूध के दाम, आज शाम से होने वाली आपूर्ति पर लागू होंगी नई कीमतें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here