हिमाचलवासियों ने कोरोना महामारी में अपनों को खोने का दर्द महसूस किया

1240

दिल्ली-एनसीआर में हिमाचल प्रदेश के सैंकडो निवासियों की भी गई जान
श्रद्धाजंलि देने के लिए एकजुट हुए हिमाचलवासी

नई दिल्ली, 30 मई। देश भर में कोरोना महामारी के कहर से बहुत बड़ी मानवीय क्षति हुई है, पिछले साल के मुकाबले इस साल मानवीय क्षति का आंकड़ा बहुत ज्यादा है, देश भर में कोरोना महामारी से मौतों की सूचनाएं बहुत डरावनी थी, जिसे सुन कर अंदर से रूह भी कांप उठी थी, यह बात हिमाचल मंडी संसदीय क्षेत्र विकास समिति के चीफ कॉर्डिनेटर राजेश ठाकुर ने श्रद्धाजंलि सभा मे कही।

उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रह रहे हिमाचली वासियों के लिए आयोजित एक वर्चुअली श्रद्धाजंलि सभा मे कहा कि इस भयंकर कोरोना महामारी ने जहां कई घरों के चिराग बुझा दिए, कई माताओं की गोद सुनी कर दी, कई परिवारों के ऊपर से बुजुर्गों का साया उठ गया। वहीं, पर कई माताओं और बहनों की मांग सुनी कर दी और कई मासूम बच्चों को भी यतीम बना दिया।

राजेश ठाकुर और हिमाचल मित्र मंडल के चीफ पैटनर किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि इस कोरोना महामारी ने हमारे कई हिमाचली भाई-बहनों को जो दिल्ली और एनसीआर में रह रहे थे, हमसे छीन लिया है। इस दौरान हमने डॉ. रमेश भारद्वाज, वरिष्ठ जमज सेवक डीडी डोगरा, पीडी डोगरा, जगदीश शर्मा, दिनेश शर्मा, आरएस ठाकुर, दिनेश शर्मा, कुलदीप ठाकुर, राजेंद्र पटियाल सहित कई बुजुर्गों, भाई-बहनों और वरिष्ठ समाज सेवकों को खोया है।

कोरोना आपदा में संक्रमण काल के दौर से गुजर रही है हिंदी पत्रकारिताः दयानंद वत्स

वर्चुअली श्रद्धाजंलि सभा का आयोजन हिमाचल मंडी संसदीय क्षेत्र विकास समिति द्वारा किया गया। हिमाचल मंडी संसदीय क्षेत्र विकास समिति के वरिष्ठ सलाहकार रणबीर सिंह चौधरी, हिमाचल मित्र मंडल दिल्ली के चीफ पैटनर किशोरी लाल शर्मा, कांशी राम शर्मा, हिमालयन जगृति मंच दिल्ली के चेयरमैन ठाकुर एसएस चौहान, हिम समाजिक संगठन दिल्ली के चेयरमैन रविंद्र शर्मा, अध्यक्ष संजीव शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश भारद्वाज, हिमाचल कल्याण सभा दिल्ली अध्यक्ष राकेश शर्मा, हिमाचल मंडी जनकल्याण सभा के अध्यक्ष केआर वर्मा, महासचिव प्रीतम सिंह, हिमाचल मंडी जिले की बल्ह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक इंदर सिंह गांधी, ज्वालामुखी विकास सभा अध्यक्ष अमर चंद कमल, महासचिव राकेश चंद्र, उपाध्यक्ष रोमेश कौंडल, भारतीय अटल सेना दिल्ली अध्यक्ष राकेश ठाकुर, हिमाचल संयुक्त कल्याण समिति अध्यक्ष सुभाष कटवाल, हिमाचल मित्र मंडल सोशल सोसायटी विकासपुरी उपाध्यक्ष संजय राणा, महासचिव सुशील पहलानीय, प्रवक्ता आरके शर्मा,केजीबीसी उपाध्यक्ष ब्रिज लाल भारद्वाज, बिलासपुर सभा अध्यक्ष मोहिंद्र डोगरा, प्रसिद्ध लेखक एस.एस डोगरा,पंजाब केसरी सेवानिवृत्त वरिष्ठ समाज सेवक रामरत्न शर्मा, वरिष्ठ समाज सेवक के .एम लाल, कांशी राम शर्मा, आनी विधानसभा की अरसू पंचायत प्रधान दामोदरी देवी, टकोली से पुष्पा देवी, नीलम ठाकुर, दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत्त किशोरी लाल शर्मा (गागल वाले), समाज सेवक योगराज अवस्थी, भरत कुमार, पवन वर्मा, प्रवीण जयसवाल, सोहन लाल, मोहित ठाकुर, प्रवीण ठाकुर, हुकम चंद ठाकुर, वृज मोहन शर्मा, अंकित ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर, विनोद ठाकुर, रोशन लाल ने वर्चुअली श्रद्धाजंलि सभा मे जुड़कर परमपिता परमात्मा से दिवंगत आत्माओं की शांति और उन्हें अपने श्री चरणों मे स्थान देने और परिजनों को इस गहन दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की तथा अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here