लोक सारंग संस्था ने स्कूली बच्चों संग गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

1315

नई दिल्ली, 25 जनवरी। लोक सारंग संस्था ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस को वीर बाजार चौक स्थित प्राचीन शिव धर्मशाला, डी-ब्लाक, महावीर एन्क्लेव पार्ट-3 में आर्थिक रूप से पिछड़े बच्चों संग बड़ी धूमधाम से मनाया । संस्था की संस्थापिका रश्मि शर्मा और संचालिका किरण ने बताया कि कार्यक्रम का आरम्भ मुख्यातिथि शिक्षाविद डी.के.सिंह एवं लेखक एस.एस.डोगरा द्वारा ध्वजारोहण से किया। इस अवसर पर छोटे-छोटे स्कूली बच्चों ने राष्ट्रगान उपरांत देशभक्ति गीत-संगीत-नृत्य के अलावा शिक्षा विषय पर आधारित नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में लगभग पचास से अधिक बच्चों को कापी, किताबें, स्टेशनरी, बिस्कुट आदि उपहार स्वरूप वितरित किए गए | इस मौके पर प्रमुख समाजसेवी राजकुमार शर्मा, स्वामी बालेन्दुगिरी योगाचार्य, हीरा लाल पाण्डेय, मदनमोहन गुप्ता, संजय सैनी, स्वामी आनंद, जगदीश शर्मा, सुनीता,आरती, दीक्षा भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि पिछले दो वर्षों से लोक सारंग संस्था आसपास के मोहल्ले में रेहड़ी-पटरी-रिक्शा चालक एवं मजदूरों के बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान कर अनुकरणीय कार्य कर रही है |

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here