17480 फुट ऊंचे दर्रे को पार कर दिल्ली पहुंचेगी ये बस, दिखेंगे खूबसूरत प्राकृतिक नजारे

632

केलांग, 15 मई। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में आज सबसे लंबे और ऊंचे रूट पर बस सेवा की शुरू की गई। केलांग से लेह के बीच बस चार दर्रों को पार करेगी। इनमें से एक दर्रा 17480 फीट ऊंचा है। इस दौरान यात्रियों को कई खूबसूरत प्राकृतिक नजारे देखने को मिलेंगे। लेह-दिल्ली रूट 1026 किलोमीटर का है। अटल टनल खुलने से पहले ये रूट 1072 किलोमीटर लंबा था।
मनोरम स्थलों से होकर दिल्ली पहुंचने वाली इस हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बस सेवा को आज सुबह लगभग साढ़े पांच बजे उपमंडल अधिकारी नागरिक प्रिया नागटा ने केलांग बस अड्डे से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 14 घंटे के इस सफर में यात्रियों को कई मनोरम दृश्य दिखाई देंगे। बस को रवाना करने के दौरान चालक और परिचालक के साथ-साथ इसमें यात्रा करने वाले सभी 17 यात्रियों का भी सम्मान किया गया और मुंह मीठा कराया गया। बस सेवा शुरू होने से यात्रियों के चेहरे पर चमक देखते ही बनती थी।

केलांग से लेह के बीच बस चार खूबसूरत दर्रों को पार करेगी। इनमें से बारालाचा 16500, नकिला 15545, तंगलंगला 17480 और लाचुंगला दर्रा 16616 फीट ऊंचा है। ये बस सेवा पिछले साल 1 जुलाई को शुरू हुई ये बस सेवा 15 सितंबर को बंद हो गई थी। इस बार करीब डेढ़ माह पहले शुरू किए गए इस रूट में केलांग से लेह की दूरी 365 किलोमीटर है। जिसका किराया 658 रुपये है। वहीं, लेह से दिल्ली का किराया 1740 रुपये है। क्षेत्रीय प्रबंधक मंगल चंद मनेपा ने बताया कि बस केलांग से सुबह 5 बजे लेह के लिए रवाना होगी। वहीं, लेह से बस सुबह 3 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी।

शिविरः गांव मलाणा के निवासियों को दी योजनाओं की जानकारी

#Rohtang_Pass 13050 ft

#Baralacha_Pass 16020 ft

#Lachungla_Pass 16620 ft

#Tanglangla Pass 17480 ft

#HRTC_Delhi_Leh_Bus_Service

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here