LIC के IPO में निवेश करना चाहते हैं, तो जल्द से जल्द पूरा करें इन प्रक्रियाओं को

778
file photo source: social media

नई दिल्ली, 30 अप्रैल। LIC का 4 मई को IPO आ रहा है। ये 9 मई तक खुला रहेगा। इसमें कोई भी निवेश कर सकता है, इसके लिए आपके डिमैट अकॉउंट होना जरूरी है। इस आईपीओ में एलआईसी के पालिसी होल्डर को इसमें लगभग 60 रुपये प्रति शेयर छूट मिलने की संभावना है। यदि आपके पास डिमैट अकॉउंट नहीं है तो आप इसे जल्द से जल्द खुलवा ले। ये ऑनलाइन भी खुल सकता है या आप इसे खुद जाकर भी खुलवा सकते हैं। इसे एक्टिव होने में 24 घण्टे भी लग सकते हैं। समय कम है, इसलिए आपको ये प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करनी होगी। इसके लिए सेबी से रजिस्टर्ड स्टॉक ब्रोकर या अपने बैंक से संपर्क करे। कई बैंक भी डिमैट अकॉउंट खोलने की सुविधा दे रहे हैं। कई जगह डिमैट अकॉउंट में सालाना 200 रुपये के करीब चार्ज लिया जाता है औऱ कई जगह ये चार्ज नहीं लिया जाता। इसलिए डिमैट अकॉउंट खुलवाते वक्त शर्तों पर जरुर ध्यान दें।
ऑनलाइन खाता खोलते समय इन बातों का ध्यान जरूर रखें… Few Points to remember while opening an account online:
1- Only Individual accounts can be opened.

2- Please keep your Aadhaar details handy and your registered mobile number should be linked to your Aadhaar card.

3- Please unblock the pop up in your URL bar.

4- Equity, Commodity and DP account can be opened.

ऑनलाइन डिमैट खोलने के लिए इन दस्तावेजों की जरूरत पड़ सकती है।

Please find required document list in order to process your Demat and Trading account:

1. Pan card

2. Address proof – Aadhar Card

3. Cancelled cheque.

4. Signature Image as per your PAN Card.

5. Capture your Live Photo

6. Income proof (Any one of this document)
Copy of the latest 6 months Bank Statement in PDF format reflecting transactions not more than 3 months old, Bank’s logo, Branch address, IFSC, MICR codes etc.
Latest Pay Slip
Form 16 / IT Return (Latest)
1 copy of Demat Holding Statement with any other broker.

  • यदि आपने अपनी पालिसी को अभी तक pan नंबर से नहीं जोड़ा है तो उसे जल्द से जल्द इस लिंक पर जाकर जोड ले। ये जरुरी है https://licindia.in/Home/Online-PAN-Registration
  • यदि ऑनलाइन में दिक्कत आ रही है तो इसे LIC की ब्राँच में जाकर भी जुड़वाया जा सकता है।

यदि कोई और जानकारी चाहिए तो संपर्क करे-
सुनीता कुमारी
LIC अभिकर्ता
व्हाट्सएप: 9968022614
मोबाइल: 9540362054

एलआईसी पॉलिसीहोल्डर्स के आज महत्वपूर्ण दिन, आईपीओ को लेकर….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here