नई दिल्ली, 16 सितंबर। अमृतांशु सोनी को Best Fiction (हिंदी) अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सोनी को यह सम्मान Words Brew Book Award 2021 में दिया गया। इस सम्मान समारोह का आयोजन दरियागंज स्थित ब्लू रोज पब्लिशर्स द्वारा किया गया।
अमृतांशु सोनी को उनकी लिखित पुस्तक कैदी की आखिरी इच्छा के लिए यह सम्मान दिया गया। इस अवॉर्ड समारोह में कुल 7 लेखक-लेखिकाओं को अलग-अलग कैटेगरी में Words brew Book Award से सम्मानित किया गया है। ब्लू रोज पब्लिशर्स के डायरेक्टर शैयद अरशद ने अवॉर्ड प्रदान किए।