हिप्र में अब पहाड़ी दरक कर नदी में गिरी, बहाव रुकने से कई गांव खतरे में

1093
photo source: social media

उदयपुर, 13 अगस्‍त। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के उदयपुर उपमंडल के नालडा में एक पहाड़ी दरक कर चंद्रभागा नदी में आ गिरी। इससे नदी का बहाव रुक गया और क्षेत्र के कई गांवों को खतरा पैदा हो गया है। सूचना है कि चंद्रभागा नदी का बहाव रूकने से बनी झील में जूंडा, तडंग और जसरथ गांव की कई बीघा जमीन और इसमें उगी फसल जलमग्न हो गई है। यह घटना शुक्रवार सुबह की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि जैसे ही पहाड़ी दरकने से हजारों टन मलबा नीचे चंद्रभागा नदी में गिरा जसरथ और तंडग गांव के लोग इससे सहम गए और घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गए। इससे जसरथ गांव खतरे की जद में है और नदी में झील बनने से बाढ़ कर खतरा बना हुआ है। इससे जसरथ पुल के एक छोर तक पानी पहुंच गया है। उधर, तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा शिमला में मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे और स्‍थिति की गंभीरता से अवगत कराया है। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने घाटी के सभी प्रधानों से नदी के किनारे बसे ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा है।

किन्नौर भूस्खलनः 4 और लाशें मिली, अब तक 14 की मौत, कई लापता, देखें फोटो

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here