चंबा, 15 मई। हिमाचल प्रदेश के चबा जिले में वित्तीय साक्षरता मिशन के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इसका आयोजन राज्य सहकारी बैंक शाखा राजनगर ने किया।
ग्राम पंचायत राजनगर के गांव मलाणा में शुक्रवार को आयोजित शिविर की अध्यक्षता राज्य सहकारी बैंक राजनगर के शाखा प्रबंधक महेश कुमार ने की। उन्होंने इस शिविर में प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड प्रधानमंत्री स्मानिधि योजना के बारे में जानकारी दी। बैंक की तरफ से जसवंत सिंह और योगराज भी इस मौके पर मौजूद थे।
स्वास्थ्य संस्थानों में अधोसंरचना सुधार से मरीजों को मिल रहीं बेहतर सेवाएं