फोटोयुक्त मतदाता सूची-2022 अंतिम रूप से प्रकाशित

772
photo source: social media

शिमला, 15 जनवरी। हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित कार्यक्रमानुसार प्रदेश के समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य प्रथम जनवरी की अहर्ता तारीख के आधार पर पूर्ण हो चुका है और भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन से फोटोयुक्त मतदाता सूची-2022 15 जनवरी, को अंतिम रूप में प्रकाशित की जा चुकी हैं। प्रारूप प्रकाशन के समय 10 नवंबर 2021 को प्रदेश के समस्त 68 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में कुल 53,14,782 मतदाताओं के नाम दर्ज थे। पुनरीक्षण के दौरान कुल 1,00,524 नए मतदाता पंजीकृत हुए हैं जिसमें 18-19 आयु वर्ग के 54,087 नए मतदाताओं के नाम दर्ज हुए हैं।
उन्होंने कहा कि 39,229 मतदाताओं के नाम मृत्यु/स्थान परिवर्तन/दोहरे पंजीकरण आदि के कारण मतदाता सूचियों से हटाए गए हैं। इस प्रकार मतदाता सूची में कुल 61,295 मतदाताओं की बढ़ोतरी हुई है परिणामस्वरूप प्रकाशित मतदाताओं पर 1.15 फीसदी बढ़ोतरी हुई है। इसके अतिरिक्त सेवा अहर्ता मतदाता सूची भी 15 जनवरी को अंतिम रूप से प्रकाशित कर कर दी गई है। प्रदेश में अन्तिम रूप से प्रकाशित सेवा अहर्ता मतदाता सूची में कुल 67,810 मतदाता दर्ज हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों में अब कुल 53,76,077 सामान्य मतदाता पंजीकृत हैं जिसमें 27,18,055 पुरूष, 26,58,005 महिलाएं तथा 17 तृतीय लिंग है।
प्रदेश की जनसंख्या लिंग अनुपात 976 की तुलना में मतदाताओं का लिंग अनुपात 978 है। प्रदेश के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 1,01,627 मतदाता, 14-सुलह निर्वाचन क्षेत्र में और सबसे कम 24,024 मतदाता, 21 लाहौल- स्पीति (अ.ज.जा.) निर्वाचन क्षेत्र में हैं। 15 जनवरी को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची का निःशुल्क निरीक्षण संबंधित जिला निर्वाचन कार्यालय/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (ए.डी.एम/एस.डी.एम.)/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (तहसीलदान/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में तथा प्रत्येक मतदान केंद्र पर अथवा बूथ लेवल अधिकारियों के पास उपलब्ध सूची से किया जा सकता है।
प्रवक्ता ने कहा कि इसके अतिरिक्त राज्य के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां निर्वाचन विभाग की वेबसाइट http://ceohimachal.nic.in पर भी उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति इन सूचियों में दर्ज नामों की पुष्टि उपरोक्त वेबसाइट के अतिरिक्त एनवीएसपी पोर्टल व वीएचए एप्लीकेशन के माध्यम से भी कर सकता है। इच्छुक व्यक्ति इन मतदाता सूचियों की फोटो रहित पीडीएफ फाइलों की डी.वी.डी. 100 रुपये प्रति डी.वी.डी. की दर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी, हिमाचल प्रदेश, शिमला के कार्यालय या सम्बन्धित जिला निर्वाचन कार्यालय से भी प्राप्त कर सकते हैं।

मंत्रिमंडल निर्णयः ट्रांसपोर्टरों का टैक्स माफ, ऊर्जा व खेल नीति को मंजरी, कई रिक्त पद भरेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here