मतदाता सूचियों के लिए दावे व आपत्तियां 11 तक

402
photo source: social media

शिमला, 22 अगस्त। मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष गर्ग ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश की सभी 68 विधानसभा क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य आरंभ कर दिया गया है। यह पुनरीक्षण कार्य प्रथम अक्तूबर को अहर्ता तिथि के आधार पर करवाया जा रहा है।
मनीष गर्ग ने बताया कि पुनरीक्षण कार्य के अंतर्गत् मतदाता सूचियों में नए नाम शामिल करने के दावे और अपात्र लोगों के नाम हटाने के संबंध में आपत्तियां प्राप्त करने के लिए सभी मतदान केंद्रों में अभिहित अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं। ये अधिकारी दावे या आपत्तियां प्राप्त करने के लिए 11 सितंबर तक सभी मतदान केंद्रों पर किसी भी कार्यदिवस पर उपलब्ध रहेंगे।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक अक्टूबर तक 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले सभी युवाओं से आग्रह किया है कि वे मतदाता सूचियों में अपने नाम दर्ज करवाने के लिए संबंधित मतदान केंद्र के अभिहित अधिकारी के समक्ष प्रपत्र-6 भरकर अपने दावे प्रस्तुत करें। दावा प्रस्तुत करते समय प्रार्थी की आयु तथा निवास स्थान से संबंधित अभिलेख तथा पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटो भी प्रस्तुत करनी होगी।

भाजयुमो नेता को तेज रफ्तार कार ने रौंदा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here