उप चुनावः मतदान केंद्रों की सूची जारी

214
photo source: social media

सोलन, 18 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार सोलन जिले में पंचायती राज संस्थाओं के उप निर्वाचन 2023 के लिए सभी विकास खंडों में निर्वाचन वाले क्षेत्रों में मतदान केंद्रों की सूचना जारी कर दी है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा जारी सूची के अनुसार विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत धुन्धन के वार्ड नंबर 6, टुईरू के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला टुईरू, ग्राम पंचायत कोटली के वार्ड नंबर 1, घुमारी के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला कोटली, ग्राम पंचायत बखालग के वार्ड नंबर 2, खाली के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला चंदपुर, ग्राम पंचायत डुमैहर के वार्ड नंबर 4, डुमैहर (विक्रमपुर-2) के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डुमैहर तथा ग्राम पंचायत समोग के वार्ड नंबर 2, प्लाटा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला नेरी प्लाटा को मतदान केंद्र घोषित किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) ने विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत कसौली के वार्ड नंबर 5, कसौली-3 (कसोल वेली) के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला कसौली गांव को मतदान केंद्र घोषित किया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा जारी सूची के अनुसार विकास खंड कंडाघाट की ग्राम पंचायत मही के वार्ड नंबर 1, घलाई के लिए ग्राम पंचायत कार्यालय मही को मतदान केंद्र घोषित किया है।
इस सूची के अनुसार विकास खंड सोलन की ग्राम पंचायत काबाकलां के वार्ड नंबर 1, घुमारड़ा तथा वार्ड नंबर 2, बोहड़ों के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला घुमारड़ा, वार्ड नंबर 3, काबा धारगुड़ा तथा वार्ड नंबर 4, काबा कलां के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला गटोगड़ा और वार्ड नंबर 5, हल्दा के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला जंगीरियां को मतदान केंद्र घोषित किया है।
उन्होंने विकास खंड नालागढ़ की ग्राम पंचायत मलहैनी के वार्ड नंबर 1, सोहरी, वार्ड नंबर 2 मलैहनी तथा वार्ड नंबर 5, रज्वाती के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला मलैहनी और वार्ड नंबर 3, बाड़ा तथा वार्ड नंबर 4, थला के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला चनारडी को मतदान केंद्र घोषित किया है। ग्राम पंचायत कोईडी के वार्ड नंबर 1, जागली तथा वार्ड नंबर 2, बडल के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला बडल, वार्ड नंबर 3 बेहली के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला बेहली तथा वार्ड नंबर 4, कोइडी, वार्ड नंबर 5, बोउटा और वार्ड नंबर 6, खाले दा निचली के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला कुमारहट्टी को मतदान केंद्र घोषित किया है। इसी ग्राम पंचायत के वार्ड नंबर 7, सेरी के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला झांडिया को मतदान केंद्र घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत बधोखरी के वार्ड नंबर 2, दातला के लिए राजकीय उच्च पाठशाला बधोखरी को मतदान केंद्र घोषित किया गया है।

आमजन के लिए खुलेगा ट्यूलिप गार्डन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here