ट्रक से टकराई तेज रफ्तार बुलेट, दो युवकों की मौत

698
photo sourceL social media

इंदौरा (कांगड़ा), 22 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के डमटाल थाने के तहत आने वाले इंदौरा-डमटाल रोड पर कंदरोड़ी के पास तेज रफ्तार बुलेट की कैंटर ट्रक से आमने-सामने टक्‍कर हो गई। टक्‍कर इतनी जबरदस्त थी कि बुलेट में सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई और ट्रक के अगले हिस्‍से को भी नुकसान हुआ है।
मीडिया रपोर्टों के अनुसार यह हादसा बुलेट चालक की तेज रफ्तार के चलते हुआ। पठानकोट की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने बुलेट सवारों को बचाने की कोशिश की और ट्रक को दुकानों की ओर मोड़ दिया, मगर वह टक्‍कर को नहीं टाल सका।
बृहस्पतिवार को हुए इस हादसे में कुलदीप उर्फ कालू (20) पुत्र गुरुधार सिंह और तुषार (21) पुत्र योदराज, निवासी वाई अटारिया, तहसील इंदौरा (कांगड़ा) की मौत हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों का नूरपुर सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बताया जा रहा है कि जिस बुलेट से हादसा हुआ वो अभी कुछ दिन पहले ही खरीदा गया था। पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद इस हादसे में बुलेट चालक की गलती को हादसे की वजह मानकर छानबीन शुरू कर दी है।

धाम खाने निकले दो चचेरे भाई ब्‍यास में डूबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here