कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में सराहनीय कदम

401

धर्मशाला, 2 जून। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज धर्मशाला पुलिस मैदान में कांगड़ा घाटी ग्रीष्मोत्सव-2022 का उद्घाटन किया। 2 से 9 जून तक आयोजित किए जा रहे इस महोत्सव में चार सांस्कृतिक संध्याएं रखी गई हैं।
इस अवसर पर जय राम ठाकुर ने कहा कि लगभग एक दशक के उपरांत धर्मशाला में ग्रीष्मोत्सव का आयोजन कांगड़ा घाटी में पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक सराहनीय कदम है। महोत्सव के दौरान कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का भी अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि ग्रीष्मोत्सव में एक फूड कॉर्नर भी बनाया गया है, जहां देश-विदेश से आने वाले पर्यटक हिमाचल प्रदेश के स्वादिष्ट पारंपरिक व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे। उन्होंनेे कहा कि धर्मशाला राज्य का विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है और सरकार यहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
ग्रीष्मोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ पाइन्स और अन्य कलाकारों ने सराहनीय प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर विधायक विशाल नेहरिया, अरूण मेहरा और अर्जुन ठाकुर और उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल भी उपस्थित थे।

सीएम ने नूरपुर विस को दी 164 करोड़ की सौगातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here