हिप्र में पर्यटकों की सुविधा के लिए 24 घंटे खुले रहेंगे ढाबे व रेस्तरां

435
file photo source: social media

शिमला, 27 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश सरकार ने राज्य में आने वाले सैलानियों की सुविधा के दृष्टिगत रेस्तरां, ढाबे, चाय तथा खानपान की अन्य दुकानों को 2 जनवरी तक दिन-रात खुले रखने का निर्णय लिया है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा यह निर्णय शिमला से विधायक हरीश जनारथा, मनाली से विधायक भुवनेश्वर गौड़ और कसौली से विधायक विनोद सुल्तानपुरी के सुझाव एवं आग्रह पर लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह निर्णय इस पर्यटन सीजन में प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इन प्रबंधों को आगे भी जारी रखने पर विचार कर सकती है, हालांकि इसमें संबंधित संस्थानों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करना होगा।
सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पड़ोसी देशों में कोविड-19 की बिगड़ती स्थिति को ध्यान में रखते हुए यहां आने वाले सैलानियों से कोविड-19 से संबंधित सभी सावधानियों के अनुपालन का भी आग्रह किया।
विधायक हरीश जनारथा, भुवनेश्वर गौड़ और विनोद सुल्तानपुरी ने उनके आग्रह को स्वीकार करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

चयन प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने का अनुरोध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here