खूब जमा हिमाचली रंग, डेलीगेट्स थिरके कलाकारों संग

222

धर्मशाला, 19 अप्रैल। जी 20 बैठक में सम्मिलित विदेशी मेहमानों के सम्मान में हिमाचल प्रदेश सरकार ने एचपीसीए स्टेडियम में गाला डिनर का आयोजन किया। इस मौके उन्हें हिमाचली परंपरा के अनुरूप प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। प्रदेश सरकार की तरफ से कृषि मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने डेलीगेट्स को उपहार भेंट किए। जिसमें सरकार द्वारा डेलीगेट्स को हिमाचली टोपी-शॉल के अलावा कांगड़ा पेंटिंग्स देकर सम्मानित किया गया। वहीं उन्हें पाइन निडल ईयर रिंग्स, किन्नौरी फ्लावर कोस्टर, देव संस्कृति के प्रतीक मोहरों के साथ ही हिमाचली हस्तशिल्प उत्पाद ट्वीड टोट बैग और जूट मैट उपहार में दिए गए। इस दौरान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आर.एस बाली, कांगड़ा के सांसद किशन कपूर, मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल सहित तमाम प्रशासनिक अमला उपस्थित रहा।
गाला डिनर के दौरान विदेशी मेहमानों को हिमाचल की स्मृद्ध लोक संस्कृति से भी अवगत करवाया गया। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोक कलाकारों ने नृत्य और संगीत के माध्यम से डेलीगेट्स को हिमाचल की सांस्कृतिक समृद्धि की झलक दिखाई। विदेशी मेहमानों ने मुक्त कंठ से हिमाचली लोक प्रस्तुतियों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हिमाचल की स्मृद्ध लोक संस्कृति से रू-ब-रू होने का जो अवसर प्रदेश सरकार ने उन्हें दिया उससे वे अभिभूत हैं। उन्होंने हिमाचल सरकार की मेहमाननवाजी का आभार जताते हुए कहा इसे जीवनभर के लिए एक सुंदर स्मृति बताया। इस अवसर पर कुछ डेलीगेट्स कलाकारों के साथ हिमाचली लोक धुनों में थिरकते हुए भी नजर आए।

विदेशी मेहमानों को खूब भाये हिमाचली उत्पाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here