यहां आने वाले सैलानियों को देना होगा टैक्स, जानें कहां खर्च होगी राशि

485
photo source: social media

केलांग, 10 सितंबर। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय लाहुल-स्पीति जिले में प्रवेश करने के लिए सैलानियों को टैक्स देना होगा। लाहुल के प्रवेश द्वार पर सिस्सू में साढा के तहत बैरियर स्थापित किया गया है। इसके तहत एकत्र की जाने वाली राशि स्थानीय विकास पर खर्च की जाएागी।
अटल रोहतांग टनल बनने के बाद लाहुल-स्पीति में सैलानियों की संख्या में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। ऐसे में प्रशासन ने सिस्सू में साढा का बैरियर स्थापित किया है। बैरियर पर टैक्स लेना भी शुरु कर दिया गया है। लाहुल में प्रवेश करने वाले दो पहिया वाहन से 50 रुपये, कार से 200 रुपये, एसयूवी और एमयूवी से 300 रुपये लिए जा रहे हैं। बस व ट्रक से 500 रुपये वसूले जाएंगे।
रोज आने जाने वाले वाहनों से यह शुक्ल नहीं वसूला जाएगा, इसके लिए उन्हें एसडीएम कार्यालय में आवेदन करना होगा तथा उन्हें इसके लिए एक पास जारी किया जाएगा।
एसडीएम केलांग प्रिया नागटा बताया कि सिस्सू में बैरियर स्थापित किया गया है। इससे एकत्रित होने वाली राशि स्थानीय विकास पर खर्च की जाएगी।

केलांग स्थित सरकारी जिम्नेजियम पंचायती चुनाव के लिए अधिगृहित

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here