सोशल मीडिया में छाया बिलासपुर के विशाल का रैप

673
photo source: social media

बिलासपुर, 18 जून। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के भदरोग गांव के रहने के वाले विशाल चंदेल आजकल अपने एक रैप के लिए देशभर में छाए हुए है। विशाल भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में सिपाही हैं और आजकल किन्नौर के रिकांगपिओ में अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। बचपन से ही रैप की दुनिया में कुछ कर गुजरने का जज्बा रखने वाले विशाल चंदेल ने फौजी रैपर के नाम से एक वीडियो जारी किया है जिसमें उन्होंने अपने घर से कोसों दूर देश की सरहद पर ड्यूटी दे रहे जवान का दर्द व विभिन्न चुनौतियों से लड़ते हुए देश के लिए शहीद होने के बाद उसके परिवार की आपबीती को बयान किया है। साथ ही इस वीडियो में विशाल ने राजनेताओं पर भी जमकर कटाक्ष किया है और भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं द्वारा जनता को लूटने व खुद का फायदा कर जनता को भूखा मरने के छोड़ने की बात कही है। देश के वर्तमान हालात व भारतीय सेना के जवानों के स्ट्रगल को बयां करते इस रैप सॉंग को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर उनके इस वीडियो को हजारों व्यूज व लाइक्स मिल रहे हैं।

सीएम ने जारी किया ‘मीठियां मीठियां गल्लां’ का पोस्टर


विशाल चंदेल बिलासपुर के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के भदरोग गांव के रहने वाले है और गरीब परिवार में पले बड़े हैं। विशाल बचपन से ही रैप की दुनिया में कुछ कर गुजरना चाहते थे और उन्होंने पंजाबी रैपर बोहेमिया को गुरु मानकर एकलव्य की तरह उन्हें देख देखकर रैंप करना सीखा है। विशाल ने सबसे पहले कॉलेज लाइफ में रैप की पहली परफॉर्मेंस दी थी। इसके बाद बिलासपुर के राज्यस्तरीय नलवाड़ी मेले, चंडीगढ़ सेक्टर 17 में आयोजित एक कार्यक्रम में और फिर दिल्ली यूनिवर्सिटी के कार्यक्रम में जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर अपना लोहा मनवाया। वर्ष 2014 में आईटीबीपी में भर्ती होने के बावजूद भी विशाल ने रैप से संन्यास नहीं लिया है और लगातार प्रेक्टिस करते रहते हैं।

पार्टी उपचुनावों के लिए तैयार: जय राम ठाकुर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here