ऊना,17 जून। इंटैलिजैंस ब्यूरो में 60 से कम आयु के सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए अनुबन्ध आधार पर आईए और आईएस के 1200 से 1300 पद भरे जा रहे हैं। यह जानकारी देते हुए वैल्फेयर ऑर्गेनाइज़र सैनिक कल्याण बोर्ड ऊना ने बताया कि इनकी नियुक्ति एयरपोर्ट, चैक पोस्टस तथा ब्यूरो के नॉन कोर में होगी।
उन्होंने बताया कि आईए के लिए 42000 तथा आईएस के लिए 32000 रुपये प्रतिमाह के साथ 10000 रुपये वार्षिक वर्दी के लिए मानदेय दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए सैनिक वैल्फेयर कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01975-226090 पर सम्पर्क किया जा सकता है।