सुजुकी मोटर के लिए इंटरव्यू कल, मिलेंगे 21 हजार

250

ऊना, 27 मार्च। आईटीआई ऊना में 29 मार्च को सुजुकी मोटर गुजरात द्वारा हान्सालपुर यूनिट के लिए साक्षात्कार आयोजित किया जा रहा है। आईटीआई ऊना के प्रधानाचार्य रविंद्र सिंह के अनुसार साक्षात्कार में फिटर, डीजल मकैनिक, मोटर मकैनिक, टर्नर, मशीनिस्ट, टूल एंड डाई, वेलडर, इलेक्ट्रिशियन, प्लास्टिक प्रोसैस ऑप्रेटर, ट्रैक्टर मकैनिक व पेंटर जनरल ट्रेडों में एनसीवीटी के तहत वर्ष 2017, 18, 19, 20, 21, व 2022 में पास आउट 18 से 24 वर्ष आयु वर्ग के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में 29 मार्च को सुबह 9.30 बजे अभियार्थियंों का पहले पंजीकरण किया जाएगा। तदोपरान्त तकनीकी एवं व्यवहारिक कौशल आधारित लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि लिखित परीक्षा में सफल अभियार्थियों का साक्षात्कार कंपनी द्वारा लिया जाएगा। संपूर्ण प्रक्रिया में सफल अभियार्थियों को चयन पत्र आवंटन, चिकित्सा परीक्षण एवं उपस्थिति दर्ज कराने संबंधी मार्गदर्शन दोपहर के बाद किया जाएगा। कंपनी द्वारा प्रथम वर्ष के दौरान 21000/- रुपये सीटीसी और 15750/- रुपये नैट मासिक वेतन व अन्य सुविधाएं देय होंगी।
उन्होंने बताया कि साक्षात्कार में भाग लेने के लिए अभियार्थियों को अपनी पहचान के लिए अपना आधार कार्ड अपने साथ लाना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त मैट्रिक, 12वीं, आईटीआई डिटेल मार्क्स कार्ड, हिमाचली बोनाफाइड प्रमाणपत्र की तीन-तीन सत्यापित प्रतियां तथा तीन पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो लेकर आना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 98166-10511 और 94181-30271 पर संपर्क किया जा सकता है।

इस परियोजना से होगा 4 हजार करोड़ का निवेश, 3500 को मिलेगा रोजगार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here