नवांग ने मोदी को बताया अटल टनल से जनजीवन में आए परिवर्तन को

524

केलांग, 6 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीनेशन की प्रथम डोज के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने पर हिमाचल वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र में कई चुनौतियां होने के बाद भी वैक्सीन की पहली डोज 100 फीसदी लगवाने में हिमाचल प्रदेश देश का पहला राज्य बना। प्रधानमंत्री ने कहा कि समस्त स्वास्थ्य कर्मियों की टीम, सरकार और सहयोग से यह संभव हो पाया है तथा दूसरी डोज में हिमाचल प्रदेश इसी तरह रिकॉर्ड स्थापित करेगा।
लाहौल-स्पीति से शाशूर गोम्पा के लामा नवांग उपासक ने इस दौरान प्रधानमंत्री से बातचीत की तथा अटल टनल से लोगों के जनजीवन पर आए परिवर्तन एवं सहूलियत पर भी बात की। कार्यक्रम में एसडीएम प्रिया नागटा, सहायक उपायुक्त रोहित शर्मा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहें।
इसके लिए उपायुक्त कांफ्रेंस हाल, जिला परिषद हाल, उदयपुर अम्बेडकर भवन एवं काजा बस स्टैंड में एलईडी स्क्रीन लगाई गई थी।

स्वर्णिम विजय वर्षः मुख्यमंत्री ने 1971 युद्ध सैनिकों के परिजनों को सम्मानित किया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here