एचआरटीसी कार्यालय से दो लाख उड़ाए

302

शिमला, 14 अक्‍तूबर। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के ढली में स्थित एचआरटीसी कार्यालय के कैश काऊंटर से दो लाख रुपये से अधिक की नकदी चोरी हो गई है। एचआरटीसी प्रबंधन की ओर से इस मामले में पुलिस थाना ढली में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एचआरटीसी के डीडीएम अशोक कुमार शर्मा ने पुलिस से शिकायत की है कि ढली यूनिट में शशिकांत को कैशियर के रूप में तैनात किया गया है। उसने इस संबंध में फोन के माध्यम से बताया कि जब वह ऑफिस पहुंचा तो देखा कि काऊंटर से 218177 रुपये कैश गायब था।
कैशियर के अनुसार छानबीन करने पर भी कैश का कहीं अता-पता नहीं चला। पुलिस को बताया गया है कि ढली यूनिट में चौकीदार तैनात रहता है। इसके बावजूद चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ऑफिस ने सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की मदद से चोरों तक पहुंचने की कोशिश शुरू कर दी है। इसके अलावा स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।

प्रियंका का एलान, सत्ता में आते ही देंगे 1 लाख सरकारी नौकरियां और ओपीएस करेंगे बहाल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here