छात्राओं ने किया निपुणता व कार्यकुशलता का प्रदर्शन

302

शिमला, 29 अक्टूबर। लॉरेटो स्कूल में आज समाजोपयोगी उत्पादक कार्य (SUPW) प्रदर्शनी और व्यापार उत्सव (business fest) का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं की रचनात्मकता तथा नवाचार का मिश्रण देखने को मिला। उद्यमशीलता के उपक्रमों के माध्यम से छात्राओं ने स्टार्टअप योजनाओं और उनके क्रियान्वयन का प्रदर्शन किया।
वाइन, ऑर्गेनिक सॉल्ट, लिप स्क्रब और बाम पोर्टेबल टॉयलेट, चुनाव अपडेट के लिए ऐप, मनोविज्ञान पत्रिका प्रबंधन, टाय एंड डाय, स्कैच, कढ़ाई, पुनर्नवीनीकरण सामग्री का उपयोग करके फाइल कवर, मोमबत्ती तथा एप्रिन बनाकर छात्राओं ने अपनी निपुणता और कार्यकुशलता का प्रदर्शन किया। विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं के साथ शिक्षक और माता-पिता भी इस उत्सव के साक्षी बने। उन्होंने अध्यापकों और छात्राओं को कड़ी मेहनत तथा प्रयासों की सराहना की।

देखें, लॉरेटो के जूनियर स्कूल इवेंट की तस्वीरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here