इस दिन होगी जवाहर नवोदय विद्यालय की चयन परीक्षा

410
file photo source: social media

नाहन, 13 अप्रैल। जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन की चयन परीक्षा कक्षा छठी-2022 की आयोजन तिथि 30 अप्रैल सुनिश्चित की गई है। जिन अभ्यार्थियों ने इस परीक्षा का ऑनलाइन आवेदन फार्म भरा है, उनके अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश पत्र वहां से डाउनलोड कर सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन के प्राचार्य एस के तिवारी ने बताया कि नवोदय विद्यालयों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नवोदय विद्यालय समिति करती है और इस वर्ष यह परीक्षा शनिवार 30 अप्रैल को राजगढ़, सराहां, नाहन (बी एण्ड जी), ददाहू, पांवटा साहिब, तारूवाला, सतौन, कफोटा, संगड़ाह, शिलाई एवं बकरास परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि अभिभावक अपने नजदीकी कंप्यूटर सेंटर/साइबर सेंटर में अपने पंजीकरण संख्या की सहायता से अपने बच्चे का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए वह किसी भी कार्य दिवस पर सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक विद्यालय में अथवा विद्यालय द्वारा दिए गए हेल्पलाइन में मुनीश शर्मा-9459301554, कुलबीर कृष्ण-9418650352, एस.एस.राणा-9863697210 और सावित्री-9736051766 से संपर्क कर सकते हैं।

यहां इस दिन बंद रहेगी बिजली

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here