सोलन, 19 अक्टूबर। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र में उप निर्वाचन में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित बनाने के उद्देश्य से क्षेत्र के गांव-गांव में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत आज विभिन्न मतदान केंद्रों पर लोगों को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा वीवीपैट के बारे में जानकारी प्रदान की गई। यह जानकारी स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी शिव कुमार ने दी।
शिव कुमार ने कहा कि 50-अर्की निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न मतदान केंद्रों पर बूथ स्तर के अधिकारियों तथा पंचायत सचिवों के माध्यम से ईवीएम तथा वीवीपैट के बारे में बताया गया। मतदान केंद्र 69-डवारी, 78-जघून, 66-कूंहर, 64-सेर, 65-बसंतपुर, 82-भूमती-1, 83-भूमती-2, 79-झुंडला, 80-घड़याच तथा 67-पंबड़ में लोगांे को ईवीएम के माध्यम से मतदान के बारे में बताया गया। लोगों को बताया गया कि मतदान करने के उपरान्त मतदाता वीवीपैट पर 7 सेकेंड तक यह देख सकता है कि उसने किस उम्मीदवार को वोट डाला है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग पूर्ण रूप से पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाता है। इस मौके पर स्वीप टीम के पुनीत ठाकुर और संजय वर्मा भी मौजूद थे।