कौशल विकास भत्ता योजना के तहत उपलब्ध करवाए गए 8 करोड़

566

सोलन, 11 नवंबर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए कार्यान्वित किए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत् आज पर्वतीय लोकमंच दाड़वां के कलाकारों द्वारा नालागढ़ विकास की ग्राम पंचायत बारियां तथा ग्राम पंचायत कोइडी में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया गया।
धर्मपुर विकास खंड में शिव शक्ति कलामंच के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत रौड़ी तथा जाडला, हिम सांस्कृतिक दल ममलीग के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत बाडि़यां के गांव पट्टा तथा ग्राम पंचायत सूरजपुर में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों तथा योजनाओं की जानकारी गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकांे के माध्यम से प्रदान की गई।
कलाकारांे ने बताया कि महत्वाकांक्षी मुख्यमन्त्री स्वावलंबन योजना के तहत अभी तक जिला उद्योग केंद्र सोलन द्वारा विभिन्न लाभार्थियों को उपदान के रूप में 13.57 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। लोगों को जानकारी दी गई कि जिले में अभी तक 13 हजार 311 युवाओं को कौशल विकास भत्ता योजना के अंतर्गत् 8 करोड़ रुपये से अधिक उपलब्ध करवाए गए।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत बारियां की प्रधान तजेंद्र कौर, उप प्रधान रविन्द्र कुमार, ग्राम कोईडी की प्रधान गंगो देवी, उप प्रधान बंत राज, ग्राम पंचायत रौड़ी के उप प्रधान धीरज, वार्ड सदस्य केशव राम, रंजना, किरण, राधा, ग्राम पंचायत जाडला की प्रधान अंजुला भण्डारी, उप प्रधान हेमन्त कुमार, ग्राम पंचायत बाडि़यां की प्रधान रंजना देवी, उप प्रधान नेक राम, ग्राम पंचायत सूरजपुर के प्रधान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

डॉ.राजेश कश्यप ने की सपरून में फुटपाथ बनाने की पैरवी, सीएम के समक्ष रखा जाएगा मामला

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here