नुक्कड़ नाटकों से बताईं कल्याणकारी योजनाएं

682

सोलन, 12 नवंबर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के लिए कार्यान्वित किए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतर्गत् आज पर्वतीय लोकमंच दाड़वां के कलाकारों द्वारा नालागढ़ विकास की ग्राम पंचायत मितियां में प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाया गया।
धर्मपुर विकास खण्ड में शिव शक्ति कलामंच के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत कोट, हिम सांस्कृतिक दल ममलीग के कलाकारों द्वारा ग्राम पंचायत सूरजपुर के गांव हरिपुर में प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों तथा योजनाओं की जानकारी गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटकांे के माध्यम से प्रदान की गई।
कलाकारों ने उपस्थित जनसमूह को मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस योजना के अन्तर्गत ऐसे गांवों का चयन किया जा रहा है जहां अनुसूचित जाति की जनसंख्या 40 फीसदी या इससे अधिक है। योजना के अंतर्गत् चयनित गांवों में सड़कों का निर्माण, पेयजल आपूर्ति, घरों व गलियों में लाईट व्यवस्था साफ-सफाई, दूरभाष, शिक्षा एवं बैकिंग जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
लोगों को जानकारी दी गई कि अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्ल्संख्यक, एकल नारी, विधवा, दिव्यांग के बीपीएल परिवार से संबंधित अभ्यर्थियों या जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपये से कम हो, को विभिन्न कंप्यूटर पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है। लोगों को बताया गया कि संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रारम्भिक सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यार्थियों को सहायता योजना के अंतर्गत् 30 हजार रुपये की सहायात राशि प्रदान की जाती है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत मितियां के प्रधान गुरदास, उप प्रधान कमल देव, ग्राम पंचायत कोट के प्रधान राजा राज, उप प्रधान रोशन लाल, वार्ड सदस्य प्रदीप कुमार, अमर देवी, गीता देवी, ग्राम पंचायत सूरजपुर की प्रधान पार्वती देवी, उप प्रधान राज कुमार, पंचायत सचिव शीला, वार्ड सदस्य शिव कुमार, संध्या, अनीता, रमेश कुमार, सावित्री देवी, दर्शना सहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

मलाणा के प्रत्येक प्रभावित परिवार को 1.5 लाख रुपये देने की घोषणा

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here