पुरस्कारों के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित

639

सोलन, 15 जुलाई। वर्ष 2022 में भारत सरकार द्वारा प्रदान किए जाने वाले पदम विभूषण, पदम भूषण एवं पदम श्री पुरस्कारों के लिए पात्र व्यक्तियों के नामों की सूची उनके पूर्ण व्यक्तित्व में कार्यों सहित जिला भाषा अधिकारी के माध्यम से प्रदेश के भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशालय को प्रेषित की जाएगी। यह जानकारी आज यहां जिला भाषा अधिकारी सोलन ममता वर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि देश के प्रतिष्ठित पदम विभूषण, पदम भूषण एवं पदम श्री पुरस्कार कला, साहित्य, शिक्षा, खेल, चिकित्सा, सामाजिक कार्य एवं विज्ञान जैसे विषयों एवं क्षेत्रों में असाधारण उपलब्धि एवं सेवा के लिए प्रदान किए जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिला सोलन से इन क्षेत्रों से सम्बन्धित पात्रता रखने वाले व्यक्तियों के नाम निदेशालय को 800 शब्दों में विस्तृत जानकारी के साथ प्रेषित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जिला भाषा अधिकारी कार्यालय द्वारा यह जानकारी 31 जुलाई तक निदेशालय को प्रेषित की जाएगी।
इस सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी केन्द्रीय गृह मंत्रालय की वैबसाईट www.padmaawards.gov.in पर प्राप्त की जा सकती है।

सरवीन चौधरी ने भारी बारिश व भूस्खलन से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here