शिमला, 11 मई। हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष डॉ. साधना ठाकुर ने लोगों से विशेषकर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के युवाओं, जिन्हें अभी कोरोना वैक्सीन लगनी है, से रक्तदान का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण से पहले किया गया रक्तदान कई बहुमूल्य जीवन बचाने में सहायक होगा।
डॉ. साधना ठाकुर ने कहा कि यह कोरोना महामारी का दौर है। इस महामारी में वैक्सीन ही बचाव में कारगर सिद्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए भी वैक्सीन लगाने का कार्य आरंभ हो रहा है। यदि वैक्सीन लगवाने से पूर्व रक्तदान किया जाता है तो आने वाले समय में रक्त की कमी को पूरा किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि इच्छुक रक्तदाता राज्य रेडक्रॉस के दूरभाष नंबरों 0177-2621868 व 0177-2629969 पर संपर्क कर सकते हैं।