ऊना, 20 जून। ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री ने आज पिपलू में झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के चलते इस वर्ष भी पिपलू में ऐतिहासिक मेले का आयोजन नहीं हो रहा है क्योंकि प्रदेश सरकार ने सभी मेलों के आयोजन पर प्रतिबंध लगा रखा है। कोविड-19 एसओपी के तहत आज सिर्फ झंडा चढ़ाने की रस्म अदा की गई है और भगवान नरसिंह से कोविड-19 वायरस का प्रकोप जल्द से जल्द खत्म करने की प्रार्थना की है। उम्मीद है कि शीघ्र ही वायरस का संक्रमण खत्म होगा, ताकि अगले वर्ष हम सब मिलकर पिपलू मेले को धूमधाम से मनाएंगे।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता लोगों को घातक कोरोना वायरस से बचाना है। इसलिए सभी जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें और कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद करें। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में काफी नुकसान हुआ है तथा विशेषज्ञ तीसरी लहर की चेतावनी दे रहे हैं। ऐसे में वायरस से बचाव के लिए मास्क, दो गज की दूरी तथा हाथों की सफाई पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी को निशुल्क कोविड वैक्सीन लगा रही है तथा सभी अपना टीकाकरण अवश्य करवाएं, ताकि खतरनाक कोरोना वायरस से बचा जा सके। इस अवसर पर चरणजीत शर्मा, मदन राणा, विजय शर्मा, राजेंद्र मलांगड़, राजेंद्र रिंकू, सुशील रिंकू तथा तहसीलदार राहुल शर्मा उपस्थित रहे।