18 प्लस 15528 ने लगवाई कोविड वैक्सीन की पहली डोज, आज यहां लगेगी

672

ऊना, 27 जून। 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों के लिए रविवार को विशेष कोविड टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य खंड अंब में 11 केंद्रों, हरोली ब्लॉक में 12, बसदेहड़ा ब्लॉक में 13, गगरेट ब्लॉक में 2 और थानाकलां ब्लंॉक में 3 केंद्रों पर कोविड वैक्सीन का टीका लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी, ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि इस विशेष सत्र के दौरान जिले में 41 केंद्रों पर 18 प्लस 15528 लोगों ने कोविड की टीका लगवाया। सीएमओ डॉ. रमण कुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को इसके अलावा 18 प्लस 1 लाभार्थी ने दूसरी डोज, 45 प्लस 21 व्यक्तियों ने पहली व 8 व्यक्तियों ने दूसरी डोज और 60 प्लस 15 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीनेशन की पहली डोज लगवाई है।
सोमवार 28 जून को यहां-यहां लगेगी वैक्सीन
सीएमओ ने बताया कि सोमवार 28 जून को सीएचसी बीटन, सीएचसी कुगड़त, सीएचसी दुलैहड़, सीएचसी भदसाली, पीएचसी सलोह, पीएचसी पंजावर, जीपीएस खड्ड, पीएचसी बाथड़ी, पीएचसी बढ़ेड़ा, पीएचसी कुठारबीत, जीपीएस पालकवाह, सीएच हरोली, स्वास्थ्य उपकेन्द्रों टक्का, झूड़ोवाल, जनकौर, बहडाला, जलग्रां, लमलैहड़ी, बदोली, कुरियाला व पनोह, जीपीएस बसदेहड़ा, रावमापा चलोला, रावमापा बाल संतोषगढ़, पीएचसी बसाल, पीएचसी देहलां, पंचायत घर बसोली, भटोली कॉलेज, समूरकलां, पेखूबेला, स्वास्थ्य उपकेन्द्रों परोईयां, चुलहड़ी, क्यारियां, भरमौत, चरारा, भिंडला, चमियाड़ी, सीएचसी थानाकलां, बंगाणा कॉलेज, राधा स्वामी सत्संग भवन अंब, डिग्री कॉलेज अंब (45 प्लस), सीएच चिंतपुर्णी (18 प्लस व 45 प्लस), पीएचसी धर्मशाल महंतां (18 प्लस व 45 प्लस), सीएचसी धुसाड़ा, पीएचसी चुरुडू, पीएचसी चकसराय, पीएचसी शिवपुर, रावमापा अंबोटा, डिग्री कॉलेज दौलतपुर चौक, रावमापा भंजाल, रावमापा बढेड़ा राजपूतां, पीएचसी मरवाड़ी, रावमापा कलोह, रावमापा गोंदपुर बनेहड़ा व सीएच गगरेट (45 प्लस) में कोविड टीकाकरण के सत्र आयोजित होंगे।

कोरोनाः 2 की मौत, 244 हुए स्वस्थ

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here