4 को ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

409
file photo

बरेली, 3 दिसंबर। इज्जतनगर मंडल पर इज्जतनगर-भोजीपुरा स्टेशनों के मध्य किमी सं. 306/6-7 पर स्थित समपार संख्या 233/बी (बिल्वा फाटक) पर सीमित ऊंचाई वाला पुल (एल.एच.एस.) के निर्माण के निमित कांक्रीट बाक्स रखने के लिए 4 दिसंबर को सुबह 6 से दोपहर 12 तक 6 घंटे का यातायात ब्लाक प्रदान किया गया है। फलस्वरूप निम्नलिखित गाडि़यों का शार्ट टर्मिनेट, शार्ट ओरिजनेट, शार्ट ओरिजनेट, रि-शिड्यूल एवं निरस्तीकरण किया जाएगाः-
शार्ट टर्मिनेट
05386 एवं 05330 पीलीभीत-बरेली सिटी सवारी गाडि़यों को भोजीपुरा में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा अर्थात् ये गाडि़यां भोजीपुरा से बरेली सिटी के मध्य निरस्त रहेंगी।
05335 काशीपुर-कासगंज सवारी गाड़ी को लालकुआं में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा अर्थात् यह गाड़ी लालकुआं- कासगंज के मध्य निरस्त रहेगी।
शार्ट ओरिजनेट
05321 बरेली सिटी-टनकपुर सवारी गाड़ी (डेमू) को भोजीपुरा से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा अर्थात् यह गाड़ी बरेली सिटी-भोजीपुरा के मध्य निरस्त रहेगी।
05329 बरेली सिटी-पीलीभीत सवारी गाड़ी को भोजीपुरा से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा अर्थात् यह गाड़ी बरेली सिटी- भोजीपुरा के मध्य निरस्त रहेगी।
05351 बरेली सिटी-काशीपुर सवारी गाड़ी (डेमू) को भोजीपुरा से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा अर्थात् यह गाड़ी बरेली सिटी- भोजीपुरा के मध्य निरस्त रहेगी।
05327 बरेली सिटी-लालकुआं सवारी गाड़ी को भोजीपुरा से शार्ट ओरिजनेट किया जाएगा अर्थात् यह गाड़ी बरेली सिटी- भोजीपुरा के मध्य निरस्त रहेगी।
रि-शिड्यूल
15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस को टनकपुर से 100 मिनट रि-शिड्यूल कर प्रस्थान करेगी।
05369 कासगंज-लालकुआं सवारी गाड़ी को कासगंज से 140 मिनट रि-शिड्यूल कर प्रस्थान करेगी।
निरस्तीकरण
1. 15061 कासगंज-लालकुआं सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी।
उक्त समपार का वैकल्पिक मार्ग बिल्वा गांव स्थित बड़ा बाई पास के उपरिगामी पुल से होगा। जनमानस को होने वाली असुविधा के लिए रेल प्रशासन ने खेद जताया है।

रेलवे ने बेटिकट व बिना बुक सामान पर 1.34 करोड़ की वसूली

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here