रेलवे स्टेशनों पर लोकल उत्पादों के लिए होंगे ‘स्टाल‘ निर्धारित

355

बरेली, 7 मई। बजट 2022-23 में की गई उद्घोषणा के अनुरूप लोकल (स्थानीय) कारीगरों, शिल्पकारों, कुम्हारों, बुनकरों एवं जन-जातियों के बेहतर जीविकोपार्जन एवं कल्याण के लिए रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म पर लोकल उत्पादों के मार्केटिंग के लिए ‘स्टाल‘ निर्धारित स्थान पर उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके निमित्त इज्जतनगर मंडल पर 15 स्टेशन चिन्हित किए गए हैं यथा काठगोदाम में कौसानी शॉल, कन्नौज में इत्र, फर्रुखाबाद में नमकीन, बरेली सिटी में सुर्मा, इज्जतनगर में जरीदोजी के कपड़े, काशीपुर व रामनगर में बाल मिठाई, मथुरा छावनी में पेड़ा व दुग्ध उत्पाद, हाथरस सिटी में हींग, घटपुरी में गुजिया एवं दुग्ध उत्पाद, खटीमा व पीलीभीत में बांसुरी व बेत का सामान, बिजौरिया में गुड़ व गन्ने से बने उत्पाद, पंतनगर में पौधों के बीज एवं सोया उत्पाद तथा बदायूं में पेड़ा का ’एक स्टेशन- एक उत्पाद’ योजना के तहत स्टाल लगाए जाएंगे। काठगोदाम रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के यात्री प्रतीक्षालय हाल में ’’कौसानी शॉल’’ के प्रदर्शन के लिए एक स्टाल 9 से 23 अप्रैल तक लगाया जा चुका है। चयनित स्टेशनों पर इस तरह के स्टाल लगाए जाने से स्थानीय हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों का उत्साहवर्द्धन होगा साथ ही स्थानीय उत्पादों हेतु विपणन को एक नई दिशा मिलेगी।

रेलवे की आमदनी में वृद्धि

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here