विजेता रेलवे खिलाडि़यों का सम्मान

362

बरेली, 29 मई। पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ इज्जतनगर मंडल के तत्वावधान में 25 से 28 मई तक अंतर-मंडलीय रेलवे सुरक्षा बल क्रिकेट एवं एथलेटिक्स प्रतियोगिता रेलवे स्पोर्ट्स स्टेडियम इज्जतनगर में संपन हुई। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने विजेता एवं उपविजेता टीमों व खिलाडि़यों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। खिलाडि़यों को शुभाशीष देते हुए पंत ने कहा कि सभी खिलाडि़यों ने गर्मी के बावजूद अपने खेल में पूरा दमखम दिखाकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सच्ची खेल भावना का परिचय दिया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आगामी प्रतियोगिताओं में भी ये खिलाड़ी भावी पीढ़ी का प्रेरणा श्रोत बनकर उन्हें सच्ची खेल भावना को प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित करेंगे।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतर्गत् दस हजार मीटर दौड़ में वाराणसी मंडल के वीरेंद्र यादव प्रथम व इज्जतनगर मंडल के विवेक द्वितीय स्थान पर रहे। पांच हजार मीटर दौड़ में इज्जतनगर मंडल के मंदीप एवं विवेक ने क्रमशः प्रथम एवं तृतीय तथा वाराणसी मंडल के वीरेंद्र यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आठ सौ मीटर दौड़ में सुनील कुमार प्रथम, कुलवीर सिंह द्वितीय एवं रवेंद्र कुमार तृतीय स्थान पर रहे। इज्जतनगर मंडल के संजय कुमार, सर्वर मीणा, सचिन कुमार, राकेश पांडेय, राहुल, विनोद, गोपाल सिंह, गोपाल भंडारी, वसीम अकरम, हैमेन्द्र राय आदि खिलाडि़यों ने दौड़, हैमर थ्रो, ट्रिपल जम्प, जेवलिंन थ्रो, रिले दौड़ तथा डिस्कस थ्रो प्रतियोगिताओं में विशिष्ट स्थान प्राप्त कर इज्जतनगर मंडल को चैंपियंस ट्राफी दिलाई। इज्जतनगर मंडल की प्रीति चौथरी ने ट्रिपल जम्प एवं लंबी कूद प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्तकर मंडल का नाम रोशन किया। वाराणसी मंडल को एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर रनर्स ट्राफी प्रदान की गई। क्रिकेट प्रतियोगिता में लखनऊ मंडल को क्रिकेट की सभी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर चैंपियन ट्राफी से नवाजा गया। रनर्स ट्राफी इज्जतनगर मंडल को हासिल हुई।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबधंक (इंफ्रास्ट्रक्चर) विवेक गुप्ता, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि पांडे, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी सनत जैन सहित अधिकारी, खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।

रेल सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए कर्मियों का प्रशिक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here