ठगे रह गए वैक्सीनेशन के लिए गए पत्रकार

1394

– जिला सूचना और स्वास्थ्य विभाग के बीच नहीं था तालेमल
– वैक्सीनेशन के लिए किया आम लोगों के साथ घंटों किया इंतजार

देहरादून में 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान सोमवार से शुरू हुआ। रविवार को सूचना महानिदेशालय ने पत्रकारों से आवेदन मांगे थे और तय किया था कि पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा। पहले दिन 30 पत्रकारों को टीकाकरण के लिए बुलाया। टीकाकरण आईएसबीटी के निकट राधास्वामी सत्संग में किया गया। वहां वैक्सीन के लिए पांच काउंटर बनाए थे। गजब की बात ये है कि लोगों को भटकाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने इसे नाम दिया जम्बो एक, दो, तीन, चार और पांच। यानी पांच कांउटरों पर शेड्यूल के अनुसार वैक्सीन लगनी थी।

30 पत्रकारों को यहां बुला लिया गया। यहां सूचना विभाग का एक कर्मचारी भी पहुंचा, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने पत्रकारों के लिए अलग से स्लॉट नहीं तय किया। जबकि होना यह था कि पत्रकारों के लिए अलग काउंटर होता। या पत्रकारों को मीडिया सेंटर या प्रेस क्लब में व्यवस्था की जाती। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसका परिणाम हुआ कि पत्रकारों को घंटों इंतजार करना पड़ा। इनमें आधा दर्जन महिला पत्रकार भी थी। टीकाकरण के लिए पहुंचे पत्रकारों की खूब फजीहत हुई। पत्रकारों को टीकाकरण के लिए तीन से चार घंटे का इंतजार करना पड़ा और देर शाम तक उनके पास वैक्सीनेशन किए जाने की अधिकृत सूचना भी नहीं पहुंची। सूचना विभाग को सीधे तौर पर स्वास्थ्य विभाग से 30 पत्रकारों के टीकाकरण के लिए अलग से स्लॉट की व्यवस्था करनी चाहिए थी।

 

मुसीबत में हैं पत्रकार, चुप्पी साधे हैं पत्रकार संगठन

 

देहरादून के सीएमओ डा. डिमरी कोरोना काल में पहले ही सबसे अधिक आलोचनाओं के शिकार हो रहे हैं। उनकी योग्यता पर संदेह जताया जा रहा है। पत्रकारों ने उनसे शिकायत की तो उन्होंने तुरंत अपना पल्ला झाड़ दिया कि आम लोगों के साथ ही टीकाकरण होगा। अलग से व्यवस्था नहीं होगी। इस बीच डीएम आशीष श्रीवास्तव वहां पहुंचे तो पत्रकारों ने शिकायत की तो उन्होंने संज्ञान लिया और पत्रकारों के लिए टीकाकरण की व्यवस्था करने के आदेश दिए। इसके बाद ही कम भीड़ वाले काउंटर जैम्बो चार पर पत्रकारों का टीकाकरण हुआ। टीकाकरण तो हुआ लेकिन घंटों इंतजार के बाद। इससे अधिक अच्छा तो पत्रकार निजी संबंधों के आधार पर आसानी से टीकाकरण करवा लेते। सूचना महानिदेशालय की इस पहल का क्या औचित्य? हालांकि हल्द्वानी समेत अन्य कई जगहों पत्रकारों को प्राथमिकता दी गई।

[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here