पत्रकार सेमवाल भिडेंगे त्रिवेंद्र चचा से!

684
  • हैवीवेट महाराज की सीट से नौसिखिया रावत उतारा
  • 16 में से दस ब्राहमणों को टिकट, दो महिलाओं पर जताया भरोसा

हुर्रे, चलो कहीं तो यूकेडी आगे नजर आई। 16 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी। अहम बात यह है कि युवा चेहरों को भरपूर तवज्जो मिली है जो कि उम्मीद की एक किरण है। दस ब्राहमणों को टिकट दिया गया है। दो महिलाओं पर भी भरोसा जताया है। प्रदेश अध्यक्ष प्रमिला रावत को पहली लिस्ट में टिकट नहीं मिली। हॉट सीट चौबट्टाखाल से राजनीति में नौसिखिया फुटबाल खिलाड़ी वीरेंद्र रावत को भंवर में डूबने के लिए उतार दिया।
बुजुर्ग नेता दिवाकर भट्ट देवप्रयाग से एक बार फिर किस्मत अजमाएंगे। इसके अलावा पूर्व अध्यक्ष पुष्पेश त्रिपाठी द्वाराहाट से, प्रख्यात उद्यमी मोहन काला श्रीनगर से, उषा पंवार को धनोल्टी से, ए पी जुयाल को लैंसडौन से, भानु प्रकाश जोशी को अल्मोड़ा से मनोज डोबरियाल को काशीपुर, पार्टी प्रवक्ता और तेजतर्रार नेता शांति प्रसाद भट्ट को यमकेश्वर से, गजपाल रावत को केदारनाथ से, अनिल डोभाल को रायपुर, मोहन असवाल को ऋषिकेश, युवा नेता अनिरुद्ध काला को कैंट विधानसभा से और वीरेंद्र रावत चौबट्टाखाल से विधानसभा को टिकट दिया गया। जबकि उर्मिला महर श्रीकोटी को टिहरी, जीवन सिंह नेगी को किच्छा और शिव प्रसाद सेमवाल को डोईवाला से टिकट दिया गया है। कुल मिलाकर यूकेडी का आगाज अच्छा है और समय से है। उम्मीदवारों को अपने इलाके में काम करने का भरपूर समय मिल सकेगा।
[वरिष्‍ठ पत्रकार गुणानंद जखमोला की फेसबुक वॉल से साभार]

तोंद वाले नेताजी जरा संभालना, यहां राह पथरीली है

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here