नई दिल्ली, 23 जुलाई। हेमकांत गुजराल और उनके साथियों की मधुर आवाज में गाए भजनों पर आज केशवपुरम निवासी खूब झूमे। कीर्तन एवं हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन सी-8 निवासी दीपक मल्होत्रा और रितु मल्होत्रा परिवार ने वरिष्ठ नागरिक मनोरंजन केंद्र में किया था।
कार्यक्रम में हेमकांत गुजराल की टीम ने अपनी मधुर आवाज से सभी उपस्थितजनों को बांधे रखा। उनके भजनों पर हर कोई भक्ति के रंग में डूबता नजर आया। कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।
चालीसा पाठ में पूर्व विधायक हरिशंकर गुप्ता, पूर्व विधायक डॉ महेंद्र नागपाल, निगम पार्षद एडवोकेट योगेश वर्मा, पूर्व निगम पार्षद विकास गोयल और नव जनशक्ति संगठन के संरक्षक लॉयन रवि मल्होत्रा, सक्रिय सदस्य अनिल श्रीवास्तव, सुरेंद्र खन्ना, रोहित भाटिया, राजू भूटानी एवं संगठन के अध्यक्ष दीपक खुल्बे भी शामिल हुए। सभी अतिथियों का पटका पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर रितु मल्होत्रा के भाई सोनू चावला का केक काटकर जन्मदिन भी मनाया गया और गीत के द्वारा उन्हें शुभकामना दी गई।