कोरोनाः दिल्ली में खुलेंगे बाजार-मॉल, रेस्तरां को 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने की अनुमति

717
file photo source: twitter/ANI

नई दिल्ली, 13 जून। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में चरणबद्ध तरीके से ‘अनलॉक’ प्रक्रिया के तहत 14 जून से 50 फीसदी क्षमता के साथ रेस्तरां फिर से खुलेंगे और हर निकाय क्षेत्र में एक साप्ताहिक बाजार को खोलने की अनुमति दी जाएगी।
केजरीवाल ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान जैसी कुछ सेवाएं एवं गतिविधियां बंद रहेंगी तथा राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक सभाएं प्रतिबंधित रहेंगी। सिनेमा, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल, जिम और सार्वजनिक उद्यान भी बंद रहेंगे। शहर में धार्मिक स्थल भी पुन: खुलेंगे, लेकिन उनमें श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं होगी।
उन्होंने बताया कि सुबह आठ बजे से रात 10 बजे तक हर रोज सम-विषम के आधार पर बाजार एवं मॉल खुल सकेंगे।
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 संबंधी स्थिति में काफी सुधार हुआ है और संक्रमण के नए मामले कम हुए हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि यदि मामले बढ़ते हैं, तो प्रतिबंध फिर से लागू किए जाएंगे।
(साभारः भाषा)

चीन में गैस पाइप विस्फोट में 11 की मौत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here