यहां इस दिन गुल रहेगी बिजली

760

चंबा, 16 मई। रजेरा फीडर के तहत 18 मई मंगलवार को 11 के.वी. लाइन की आवश्यक मरम्मत और रखरखाव कार्यों के लिए विद्युत आपूर्ति सुबह 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक बाधित रहेगी।

ऐसे कैसे लड़ी जाएगी कोरोना से जंग?

सहायक अभियंता विद्युत उप मंडल नंबर 1 ई. राज सिंह ने बताया कि 33/11 के.वी. विद्युत उपकेंद्र चंबा से निकलने वाले रजेरा फीडर के अंतर्गत आने वाले इलाके करियां, जुखराडी, गुआड-बनाड़, भडीयाकोठी, रुंडेगा, छतरेडी, मरढा, झड़े, उलयानु, गुआडी व मींढा और विद्युत उपमंडल चंबा नं 2 के अंतर्गत् आने वाला इलाका जैसे कोलका-भालका, जटकरी आदि के उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने यह भी बताया कि आपूर्ति लाइन की मरम्मत का कार्य मौसम की स्थिति पर निर्भर करेगा। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग का आह्वान भी किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here