कोरोनाः रिकॉर्ड 4974 ने दी मात, 40 से कम उम्र के 11 मरीजों समेत 69 की मौत

535

शिमला, 16 मई। हिमाचल प्रदेश में रविवार को रिकॉर्ड 4974 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए, जबकि 40 साल से कम उम्र के 11 मरीजों समेत 69 की मौत हुई। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2541 नए मामले सामने आए हैं। इस समय प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 36909 मामले सक्रिय हैं।

कोरोना नहीं आया कोई नया मामला

कोरोना संक्रमण से कांगड़ा जिले में आज भी सर्वाधिक 30 मरीजों की मौत हुई। इसके अलावा शिमला में 12, सोलन में 6, मंडी में 7, हमीरपुर में 4, ऊना में 4, चंबा में 1, बिलासपुर व कुल्लू में 2-2 और लाहौल-स्पीति कोरोना संक्रमित 1 मरीज ने दमतोड़ा। इन मरीजों में 40 साल से कम उम्र के 11 लोग भी शामिल है। जिनमें से मंडी की 35 वर्षीय महिला, सिरमौर की 22 साल की महिला, हमीरपुर की 30 वर्षीय महिला, शिमला की 34 वर्षीय महिला, कांगड़ा जिले के 35 साल के दो व 40 का एक पुरुष एवं 37 वर्ष की एक तथा 35-35 साल की दो महिलाएं और सिरमौर जिले का एक 37 वर्षीय पुरुष भी शामिल हैं।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण के आज भी सर्वाधिक 801 नए मामले कांगड़ा जिले में सामने आए हैं। इसके अलावा सिरमौर में 283, बिलासपुर में 113, सोलन में 333, हमीरपुर में 145, मंडी में 175, चंबा में 181, ऊना में 150, शिमला में 214, कुल्लू में 80 और लाहौल-स्पीति में कोरोना संक्रमण के 23 नए मामले सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here