हमीरपुर जिले में 203 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

721

हमीरपुर 17 मई। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में कोरोना संक्रमण के 203 नए मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि सोमवार को जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 617 सैंपल लिए गए, जिनमें से 161 पॉजीटिव निकले।

गांव पखरोल में 7 लोगों, मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 6 लोगों, भीड़ा में 5 और भोटा में 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। डुग्घा खुर्द, कुठेड़ा, टिहरा, प्रतापनगर, जमली पलाई, कलूर, मण और चकमोह में 3-3 लोग, उटंबर, टौणी देवी, कोट लांगसा, ककडि़यार, बंबलोह, वार्ड नंबर-5 हमीरपुर, बड़ू, हीरानगर, तरक्वाड़ी, नंधन, दियालड़ी, खतरौड, समताना, बहारल, भोटा, गांव देयोली, थमानी और महारल में 2-2 लोग संक्रमित निकले हैं।

कोरोना रोगियों के स्वास्थ्य पर नियमित रूप से नजर रखी जाए

इनके अलावा संगरोह, मंडी जिले की संधोल तहसील के गांव काठवां, नादौन, मटटनसिद्ध, भटेड़, जजरी, बल नालचोन, नेरी, चटोली, तेलकर, प्रताप गली, चकमोह, घुमारड़ा, पटियारा, बाराडू, अम्मण, समीरपुर, सुराह, छत्रैल, बारी मंदिर, चारियां दी धार, बाड़ी, बस्सी झनियारा, लोहारीं, कृष्णानगर, छोकर, सेर स्वाहल, अणु कलां, एनआईटी, सकरोह, मोहीं क्षेत्र के गांव बल्ह, बाग चौकी, दांदड़ू, मझोट, लंबलू, कैहडरू, दरयोटा, ठनकरी, परोल, भरमोटी, धीरड़, डुंगरी, पटटा, तरक्वाड़ी क्षेत्र के गांव देलड़ी, उखल सुआ, कंजियाण, चंदरूही क्षेत्र के गांव दार, चत्तर खुर्द, भोरंज, मजोह, वार्ड नंबर-5 सुजानपुर, रामनगर कांगू, अलयाहू, अरेरी, हटली, सठवी, सिलाह, बसारल, कमलाह, भरारटा, भरमोटी, सेरा, ढकरूं, पखरोल, गलोल, शून, बरोली, बलियाह, बड़सर, बलियाह क्षेत्र के गांव घुमारवीं, मैहरे, नेरी, नघियार, चंबेह, ताल, उझान, घरले, बल्ह बिहाल क्षेत्र के गांव कोट, बिझड़ी और समैला में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।

डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि जिले में आरटी-पीसीआर टेस्ट में 42 लोगों के कोरोना पॉजीटिव होने की पुष्टि हुई है। उन्होंने बताया कि चंबोह और खग्गल में 4-4 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वार्ड नंबर-8 हमीरपुर, करोट क्षेत्र के गांव बारियें, हिमुडा कालोनी और आलमपुर में 3-3 लोग, भकरेड़ी, बस्सी, डुग्घा, चौकी जमवालां, घनाल, विकासनगर और वार्ड नंबर-9 सुजानपुर में 2-2 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनके अलावा टिक्कर खातरियां, हयोड़, बणी, हीरानगर, दोसड़का, वार्ड नंबर-8 सुजानपुर, झुलनी और वार्ड नंबर-3 सुजानपुर में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here