रैपिड एंटीजन टेस्ट में 41 लोग निकले कोरोना पॉजीटिव

610

हमीरपुर, 16 मई। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में रविवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट में 41 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके अग्निहोत्री ने बताया कि रविवार को जिले में रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए कुल 153 सैंपल लिए गए, जिनमें से 41 पॉजीटिव निकले।

कोरोनाः अब सरकार देगी मरीजों को आर्थिक सहायता

वार्ड नंबर-10 हमीरपुर और मेडिकल कालेज अस्पताल हमीरपुर में 4-4 लोगों, गांव मक्कड़ में 3 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। वार्ड नंबर-7 हाउसिंग बोर्ड कालोनी हमीरपुर में 2 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनके अलावा बोहनी क्षेत्र के गांव छेओरीं, ब्ल्यूट, अणु, बागीं, चौरी, लंबलू, लोहारड़ा, बणी, राहिल, बणी क्षेत्र के गांव ठाणा, कलवाड़ा, कांगड़ा जिले के गांव बरराम, वार्ड नंबर-5 सुजानपुर, नघूं, अप्पर हड़ेटा, चरारा, कोसर, भौंखर, जंदल, मंडी जिले के गांव बलद्वाड़ा, बेला, ताल क्षेत्र के गांव चौकी, बड़सर उपमंडल के गांव लोहारड़ा, चबूतरा क्षेत्र के गांव गुजरार, वार्ड नंबर-2 हमीरपुर, मैहरे, हीरानगर और नगरी में एक-एक पॉजीटिव मामला सामने आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here