एप्पल प्ले स्टोर पर भी उपलब्‍ध कोविड केयर ऐप

822

शिमला, 15 जून। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां कहा कि हिमाचल कोविड केयर ऐप अब आइओएस उपभोक्ताओं (यूजर्स) के लिए एप्पल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है। इस ऐप का शुभारंभ कोविड मरीजों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर द्वारा 22 मई को किया गया था।
उन्होंने कहा कि इस ऐप का उद्देश्य बिना लक्षणों और हल्के लक्षणों वाले विशेषकर होम आइसोलेशन में रहने वाले कोविड मरीजों को चिकित्सकों से जोड़ना, उनके स्वास्थ्य मानदंडों की निरंतर निगरानी करना तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा आवश्यकता होने पर उन्हें शीघ्र अस्पताल शिफ्ट करने का निर्णय लेना है। उन्होंने कहा कि इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। उन्होंने ओम आइसोलेशन में रह रहे कोविड मरीजों से हिमाचल कोविड केयर ऐप को डाउनलोड कर अपनी व स्वास्थ्य संबंधी संपूर्ण जानकारी इसमें अपलोड कर इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि राज्य में होम आइसोलेशन में रह रहे 984 कोविड मरीजों ने अब तक इस सुविधा का लाभ उठाया है।

एसडीआरएफ को जल्‍द भूमि स्थानांतरित करेगी सरकारः जय राम ठाकुर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here