IND vs NZ WTC Final 2021: बारिश की भेंट चढ़ा पहला दिन, देखें कैसे समय बिता रहे थे टीम इंडिया के सदस्य

659

साउथम्पटन, 18 जून। इंग्लैंड के साउथम्पटन में हो रही बारिश की वजह से यहां खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल रद्द कर दिया गया है। दिनभर हो रही बारिश की वजह से पहले दिन सिक्का भी नहीं उछालने का मौका नहीं मिला। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला भारत-न्यूजीलैंड के बीच होना है।

साउथम्पटन में लगातार बारिश होने की वजह से अंपायरों को पहले दिन का खेल रद्द करने का फैसला लेना पड़ा। भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे अंपायरों ने एक बार और मैदान का मुआयना किया, इसके बाद उन्होंने पहले दिन का खेल रद्द करने की घोषणा की। डब्ल्यूटीसी फाइनल मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर ढाई 2 बजे होना था। मगर लगातार बारिश के चलते टॉस भी नहीं हो सका।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी दी है। मैच शुरू होने से पहले भी साउथम्पटन में बारिश जारी थी और बीसीसीआई ने ताजा मौसम का हाल ट्विटर के जरिए शेयर किया था।

‘पुजारा ने दिखा दिया कि टेस्ट क्रिकेट में स्ट्राइक रेट की बात बकवास’

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here