टाटा को सलाम! कोरोना से मरने वालों के परिजनों को मिलता रहेगा वेतन, नहीं प्रभावित होगी बच्चों की पढ़ाई

1411

नई दिल्ली, 25 मई। कोरोना काल में जहां कई कंपनियां और लोग दवाइयों और ऑक्सीजन जैसे जरूरी चीजों की कालाबाजारी कर रहे हैं। कई कंपनियां अपने कर्मचारियों की छंटनी कर रही है। ऐसे में रतन टाटा की एक कंपनी मानवजगत में एक नई मिसाल पेश कर रही है। ये कंपनी कोरोना से मरने वाले अपने कर्मचारियों का वेतन नहीं रोकेगी। कंपनी मृतकों के परिजनों को वेतन तो देगी ही और बच्चों की पढ़ाई का खर्च भी उठाएगी। टाटा की कंपनी के इस फैसले की देशभर में सराहना हो रही है।

टाटा स्टील ने कोरोना से मरने वाले कर्मचारियों के परिजनों को आर्थिक तंगी से उबारने के लिए एक प्रशंसनीय फैसला लिया है। टाटा स्टील के इस अहम फैसले के अनुसार कोरोना से मरने वाले किसी भी कर्मचारी के परिवार के आगे आर्थिक संकट ना खडा उसके लिए उनका वेतन नहीं रोका जाएगा। कर्मी के आखिरी वेतन की राशि सेवानिवृत्त की 60 साल उम्र तक परिजनों को दी जाती रहेगी। इसके साथ ही उसके परिजनों को सभी चिकित्सकीय और मकान की सुविधा मिलती रहेगी। कंपनी यहां तक नहीं रूकी है उसे मृतक के शिक्षा प्राप्त करने बच्चों की भारत के भीतर स्नातक की पढ़ाई तक का भी खर्च उठाने का फैसला लिया है।

कठिन कोरोना काल में थोड़ा डिजिटल हो जाएं!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here