काल की गति, कर्मों का फल और अपने प्रारब्ध के अनुसार ही अपनी राशिफल को क्रियान्नवित मानें …
परम पूज्य सदगुरूदेव निखलेश्वरानंद महाराज (डाॅ. नारायण दत्त श्रीमाली जी) के सानिध्य में रहकर 8 वर्ष किये साधनात्मक, ज्योतिष ज्ञान के लाभ को जन मानस में पहुंचाना जिससे वे अपनी समस्याओं का स्वतः ही निदान कर सकें एवं नये साधकों को साधना में आने वाली अडचनों का मार्गदर्शन करना है।
मार्गदर्शन लेने के लिए आप निःसंकोच इस नंबर पर 09752626564 पर व्हाटशप या फोन करें और बताए गए उपायों को करके अपनी जिंदगी में खुशियां लाएं ।
– स्वामी श्रेयानन्द (सनातन साधक परिवार)
आइए जानते हैं क्या कहती है काल की गति जानें दिनांक 09.06.2021 बुधवार का राशिफल
…………………………………………………………………………….
मेष: (चू , चे, चो, ला, ली, ले, लो, अ)
धन लाभ। आर्थिक उलझनों से मन अशंात रहेगा ।
कार्य क्षेत्र में सहयोगीयों से निराश होगी।
लक्ष्मी माता की पाठ करें
शुभ अंक- 9, 7, 3 शुभ रंग- पीला
वृषभ: (ई, उ, ए, औ, वा, वी, वे, वो )
दाम्पत्य जीवन में सुख की कमी रहेगी । पत्नी की स्वास्थ्य की चिंता
बनी रहेगी । धन का व्यय होगा। कुबेर यंत्र पूजा स्थान मे रखें
शुभ अंक- 2, 6, 8 शुभ रंग-सफेद
मिथुन: (क,की, कु, घ, ड, छ,के, को, ह )
विरोधियों की रणनीति आपके विरूद्ध रहेगी पर वे नाकाम होगे
पिता से संबंधों मे मधुरता बनी रहेगी, मित्रों से मुलाकात होगी
5 गोमती चक्र को पूजा स्थान में रखें
शुभ अंक- 2, 7, 3 शुभ रंग- नीला
कर्क: (हि,हे,हा, हा, डी, डे, डू , डो )
योजनाओं को मूर्त रूप देने का समय अतिउत्तम समय है। शारीरिक श्रम
के कारण थकावट बनी रहेगी। घर के आंगन में दीपक जलायें ।
लक्ष्मी मंत्र का जप करें ।
शुभ अंक- 7, 2, 5 शुभ रंग- मेहरून
सिंह: (मा, मी, मे, मू, मो, टो, टी, टू , टे )
चल अचल संपत्ति का बटवारा शांति पूर्ण होगी। सर दर्द के कारण आपको
कष्ट हो सकता है। कार्य क्षेत्र में वाद विवाद न करें। तुलसी के नीचे दीपक
जलायेें।
शुभ अंक- 4, 8, 2 शुभ रंग- हरा
कन्या: (टो, पा,पी, पू , पे, पो, ष, ण, ठ )
जीवन साथी का सहयोग। संघर्ष के बाद धन की प्रापित होगी।
स्वास्थ्य लाभ। यम की पूजा करें
शुभ अंक- 3, 7, 4 शुभ रंग- सफेद
तुला: (रा, री, रू, रे, ता, ती, तू , ते )
पारिवारिक वातावरण अनुकूल रहेगा। यात्रा का योग बनेगा।
धन का व्यय होगा । यात्रा में जाने से पहले दही खाकर जायें।
शुभ अंक- 2, 7, 5 शुभ रंग- काला
वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, या, यी, यू )
स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। पारिवारिक सहयोग बना रहेगा ।
किसी सफेद चीज का दान करें । गाय को घास खिलायें।
शुभ अंक- 2, 7, 3 शुभ रंग- नारंगी
धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फ, ढ, भे )
राजनीतिक व्यक्तियों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। किसी को कर्ज न दें
परिवार में खुशियां आयेगी । श्रीयंत्र की पूजा करें।
शुभ अंक- 5, 1, 7 शुभ रंग- पीला
मकर: (भो, जा, जी, जू ,खा, खू , गा, गी )
मांगलिक आयोजन का योग. मेहमान का आगमन बनेगा। संघर्ष के
बाद धन प्राप्ति के योग। किसी का अपमान न करें ।
सिद्ध कंुजिंका स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ अंक- 4, 9, 3 शुभ रंग- सिंदूरी
कंुभ: (गु,गे, गो, सा, सी, सु, से, सो, दा )
गुप्त शत्रुओं से भय की आशंका बनी रहेगी । धन की आवक बनेगी।
संतान से संबंधित कार्य सफल होंगे। बुध यंत्र की पूजा करें।
शुभ अंक- 2, 5, 7 शुभ रंग- लाल
मीन: (दी, दे, थ, झ, दे, दो, चा, चि )
पारिवारिक विवाद से बचें, सम्पत्ति का बटवारा शंांति पूर्ण ढंग से होगा।
कार्य स्थल पर अकारण वाद विवाद से बचें। घर से बाहर जाते समय
दही खाकर निकले।
शुभ अंक- 6, 5, 8 शुभ रंग- पीला
श्रीहरि ………………….
ओम परम तत्वाय नारायणाय गुरूभ्यो नमः