नई दिल्ली, 19 मई। नव जन शक्ति संगठन के संस्थापक दीपक खुल्बे ने आज दिल्ली सरकार से मांग की कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से प्रभावित मजदूर वर्ग और छोटे व्यवसासियों को आर्थिक पैकेज दिया जाए।
दीपक खुल्बे ने कहा कि कोरोना की वजह से दिल्ली में लॉकडाउन है, जिससे मजदूर वर्ग, छोटे व्यवसायी और छोटे दुकानदार आर्थिक रूप से परेशान है। ऐसे में फोटोग्राफर, बैंड वाले, टैंट वाले, जिम, रेहड़ी पटरी वाले, कपड़े की दुकान, नाई, शीशे की दुकान, कॉरपेंटर, राजमिस्त्री, रिक्शा वाले, मोबाइल रिपेरिंग, टीवी रिपेरिंग, वेटर और मजदूर वर्ग सभी परेशान है।
चिडि़याघर के बाड़े में पानी की टंकी साफ करने आया कर्मी बना बाघिन का शिकार
खुल्बे ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सभी काम बंद है जिससे उनकी कोई आय न होने से आर्थिक स्थिति खराब हो रही है। जिससे से उनके सामने खाने-पीने का संकट आ गया है। ऐसे में सरकार मजदूर वर्ग और छोटे व्यवसायियों को मासिक 5000 रुपये का आर्थिक पैकेज दे, ताकि वो अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी कर सकें और अपना और अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें। खुल्बे ने कहा कि सरकार मजदूर वर्ग और छोटे व्यवसायियों के लिए जल्दी ही राहत पैकेज दे, ताकि उन्हें बचाया जा सके।