कोरोनाः 66 हारे जंग, 2977 संक्रमित, 4559 ने दी मात

629

शिमला, 18 मई। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 66 मरीजों की मौत हुई। राज्य में अब तक 2447 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2977 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 166678 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में आज 4559 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 129315 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 34888 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में आज 15835 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।

कोरोना लगातार दूसरे दिन एक और मरीज ने दमतोड़ा, 53 नए मामले

प्रदेश में आज भी कोरोना से सर्वाधिक मौत 15 मौतें कांगड़ा जिले में हुई हैं। इसके अलावा सोलन व मंडी में 10-10, शिमला में 8, सिरमौर में 7, हमीरपुर में 5, ऊना व कुल्लू में 3-3, बिलासपुर व चंबा में 2-2 और किन्नौर में कोरोना संक्रमण से 1 मरीज की मौत हुई।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज भी कांगड़ा जिले में कोरोना संक्रमण के सर्वाधिक 951 मामले सामने आए हैं। इसके अलावा शिमला में 238, मंडी में 315, चंबा में 172, बिलासपुर में 222, सिरमौर मे 261, कुल्लू में 106, ऊना में 117, हमीरपुर में 255, सोलन में 268, लाहौल-स्पीति में 19 और किन्नौर में कोरोना संक्रमण के 53 नए मामले आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here