रिकांगपिओ, 18 मई। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण से एक और मरीज की मौत हो गई। जिले में कल भी कोरोना संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई थी। जिले में आज कोरोना संक्रमण के 53 नए मामले भी सामने आए हैं।
वहीं, प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 66 मरीजों की मौत हुई। राज्य में अब तक 2447 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 2977 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में अब तक 166678 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। प्रदेश में आज 4559 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए। प्रदेश में अब तक 129315 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 34888 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में आज 15835 लोगों के कोरोना सैंपल लिए गए।