कोरोनाः 217 केंद्रों में युवाओं का टीकाकरण आज

797

शिमला, 23 मई। स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज कहा कि राज्य में 18 से 44 आयुवर्ग के युवाओं के लिए टीकाकरण अभियान का तीसरा दिन 24 मई को होगा। इसके लिए राज्य में 217 टीकाकरण केंद्र स्थापित किए गए हैं।

उन्होंने आग्रह किया कि जिन लोगों ने टीकाकरण केंद्र में आने के लिए शेड्यूल आरक्षित किए हैं वे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही इन केंद्रों में आएं तथा केंद्रों में कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित करें।

मुख्यमंत्री ने डायमोनियम फॉस्फेट पर अनुदान बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया

प्रवक्ता ने बताया कि 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए बिलासपुर जिले में 12, चंबा में 17, हमीरपुर में 13, कांगड़ा में 46, किन्नौर में तीन, कुल्लू में 14, लाहौल-स्पीति में एक, मंडी में 31, शिमला में 27, सिरमौर में 17, सोलन जिले में 20 और ऊना में 16 सत्र होंगे।

उन्होंने कहा कि उन्हीं लोगों का टीकाकरण किया जाएगा, जिन्होंने कोविन पोर्टल पर शेड्यूल बुक किया है। उन्होंने कहा कि 18 से 44 आयुवर्ग के लिए अगला वैक्सीनेशन 27 मई, 2021 को होगा और इसके लिए कोविन पोर्टल पर सत्र 25 मई को प्रकाशित किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here